06/12/2025
Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

देश की राजधानी दिल्ली में जयपुर की वाणी जैन एवं दौसा के संदीप छीपा हुए सम्मानित।

देश की राजधानी दिल्ली में जयपुर की वाणी जैन एवं दौसा के संदीप छीपा हुए सम्मानित।

दिल्ली । इंटरनेशनल हुमन राइट्स एवं वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली एवं मानवता और परो पकार के लिए समर्पित होप आशा की एक नई किरण के संयुक्त तत्वाधान में “भारत के कोहिनूर” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सर्वेश शर्मा एवं विशेष अतिथि ASI दिल्ली पुलिस विमलेश सिरोही जी एवं नीलम शर्मा जी ASI ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 51 विभूतियों का विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर जयपुर कि शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन एवं दौसा के युवा चित्रकार राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूरज सिंह महावर (सूरज आर्ट दौसा) एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप छीपा को “भारत के कोहिनूर 2024” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Related posts

मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज के सानिध्य में इंदौर में होगा सिद्ध चक्र महामंडल विधान

ग्रेटर ग्वालियर में गोलालारिय समाज सेवा समिति द्वारा क्षमावाणी एंव परिवार मिलन समरोह सानंद सम्पन्न

साध्वी कमलप्रज्ञा पीएच. डी. उपाधि से अलंकृत

Leave a Comment