04/12/2025
Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

महिला महासमिति नगर में विराजित संतों के दर्शन के लिए निकली

महिला महासमिति नगर में विराजित संतों के दर्शन के लिए निकली

राजेश जैन दद्दू 
इंदौर । दिगंबर जैन महिला महा समिति की नेमि नगर जैन कॉलोनी की इकाई पूर्व क्षेत्र के सदस्यों द्वारा संपूर्ण इंदौर नगर में चातुर्मासरत जहां जहां भी साधु परमेष्ठी विराजमान है। उनके दर्शन लाभ हेतु शानदार यात्रा निकाली गई, जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी और पुण्य लाभ अर्जित करेंगी सर्व प्रथम नेमीनगर जैन कॉलोनी में विराजमान मुनि संघ का आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ की गई। कॉलोनी की क़रीब 60 से 70 महिलायें शामिल हो कर यात्रा को सफल बना रही है।

इस अवसर पर उर्मिला दोषी, शिलू पाटनी, स्मिता गंगवाल, ज्योति सेठी, निर्मला पाटोदी, कल्पना जैन, कल्पना बाकलीवाल, कुसुम गंगवाल, मधु जेन, कोषालिया पतंगिया, आदि महा समिति की सभी पदाधिकारी यात्रा को संचालित कर रही है। इस शुभ यात्रा को नेमिनगर जैन समाज के सदस्यों ने भी उपस्थित हो कर मंगल मई यात्रा की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नेमीनगर जैन कालोनी के अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया, उपाध्यक्ष संदीप गंगवाल, मंत्री गिरीश पाटोदी, अशोक पाटनी ने शुभ कामनाये प्रेषित की यह जानकारी कल्पना बाकलीवाल एवं स्मिता गंगवाल ने प्रदान की।

Related posts

मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव बने अनुराग जैन, कमलनाथ की सरकार में निभाई थी वित्त विभाग की जिम्मेदारी

Pavan Jain Padmavat

नाकोड़ा भैरव के पूजन में उमड़ा जैन समाज

आचार्य ज्ञानसागर ने देश को गौरवान्वित किया – नरेन्द्र सिंह तोमर

Leave a Comment