Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

आचार्य पुलकसागरजी महाराज से सुरेश कोठारी को मिली मयूर पिच्छिका

आचार्य पुलकसागरजी महाराज से सुरेश कोठारी को मिली मयूर पिच्छिका

ऋषभदेव। श्री भट्टारक यशकीर्ति दिगम्बर जैन गुरुकुल परिसर ऋषभदेव में भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर जी महाराज ने अखिल भारतीय पुलक मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेश कांता कोठारी मुंबई प्रवासी को आशीर्वाद स्वरूप मयूर पिच्छिका प्रदान की । ऋषभदेव दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सुरेश कोठारी को लंबे समय तक आचार्य पुलक सागर महाराज संघ की भक्ति और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए यह मयूर पिच्छिका प्रदान की गई है। उन्होंने जिनशरण तीर्थ के निर्माण एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में वित्तीय व्यवस्था में अहम भूमिका का निर्वहन किया था और वे लगातार संघ के प्रति समर्पित निष्ठावान भक्त है इन्होंने अथक प्रयासों से अखिल भारतीय पुलक मंच को राष्ट्रीय स्तरीय पर नई ऊंचाईयां प्रदान की। इस मौके पर महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय संरक्षक प्रतिभा प्रदीप, वरिष्ठ सदस्य सुमेश वानावत एवम समाज जनों ने बधाइयां दी।

Related posts

एसएस जैन सभा ने कपूरथला रोड स्थित द्रोणा गार्डन में संत महात्माओं की देखरेख में सर्व धर्म संगम करवाया

वैरागी जीवों की अनुमोदना एक दिन बना देगी वीतरागी – भावलिंगी संत आचार्यश्री विमर्श सागर जी 

Jain Station News

करुणा संसार का वो हथियार है जिसके माध्यम से हम शांति की स्थापना कर सकते है : बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी

Leave a Comment