अडिंदा में श्री पार्श्वनाथ – पद्मावती विधान ध्वजारोहण के साथ शुरू
उदयपुर । निकटवर्ती अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ में गणिनी आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी के ससंघ सानिध्य मे नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में श्रीपार्श्वनाथ मां पद्मावती विधान गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ ।प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि ध्वजारोहण पुष्पेंद्र पारस जैन रक्षित जैन ने व पत्रिका का विमोचन चंद्रलाल कोशल्या गोदावत परिवार ने किया। अखंड दीप प्रज्वलन सोहन लाल डांगरा परिवार ने किया । प्रतिष्ठाचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री के निर्देशन में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा ,दीप प्रज्वलन, सकलीकरण , विधान पूजा और मंगल आरती के कार्यक्रम हुए । संगीतकार राकेश एंड पार्टी उदयपुर के संगीतमय भक्ति काव्य से आयोजित विधान पूजन में यज्ञनायक डॉली अर्पित मालविया बांसवाडा परिवार सहित श्रावक – श्राविकाओ ने विधान मंडप पर अर्ध समर्पित किए। विधान में भगवती लाल, विनोद रजावत परिवार ,सुमतिप्रकाश राठिया परिवार का विशेष सहयोग रहा। आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी के मंगल प्रवचन हुए। आलोक जैन मोनी जैन परिवार दिल्ली की ओर से मां पद्मावती का विशेष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश हिंसावत , कोषाध्यक्ष कमल कुमार सागोटिया, सचिव अनिल अखावत सहित ट्रस्ट परिवार और सैकड़ों श्रावक श्राविकाये मौजूद थे। श्री पार्श्वनाथ पद्मावती विधान 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। 12 अक्टूबर को विश्वशांति महायज्ञ के साथ विधान का समापन होगा।