इंदौर में जैन समाज की जनजागरण रैली : सोशल मीडिया पर अश्लीलता बंद करने और स्वच्छ इंटरनेट- सुरक्षित भारत की मांग को लेकर निकाली रैली
इंदौर । सोशल मीडिया पर अश्लीलता बंद करो की मांग के साथ स्वच्छ इंटरनेट- सुरक्षित भारत को लेकर जैन समाज ने बुधवार को रैली निकाली। इस अवसर पर मुनि विनम्र सागर जी महाराज ने आह्वान किया कि संस्कृति की रक्षा, बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षित भारत के उद्देश्य को लेकर इंटरनेट पर प्रसारित होने वाली अश्लील वीडियो पर प्रतिबंध लगाइए।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि बुधवार शाम 4:30 बजे श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर न्यू देवास रोड के पदाधिकारियों एवं संस्था श्री योगेश्वर, इंदौर, के सदस्यों ने सभी के बाएं हाथ पर काला रिबन बांधकर एक विशाल विरोध अभियान शुरू किया। जिसमें एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया, महेंद्र जैन, राजू जैन, संजय जैन, महेश जैन, मनोज जी सूतवाला, विकास सतभैया, मनीष जैन, विशाल जैन ,सुनील जैन, रघु यादव, गोविंदसिंह गहलोत,अमित जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। रैली शांतिनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मालवा मिल चौराहे पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। वहां सभी अतिथियों का संबोधन हुआ। सभी ने ने एक स्वर में कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और पूरे देश में ये अश्लीलता शीघ्र बंद होना चाहिए।
जैन ने बताया कि रैली की विशेषता यह रही की बहुत सारे किन्नर भी इस बात का समर्थन करते हुए रैली में सम्मिलित हुए। मुनि विनम्र सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा था कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की मानसिकता इन वीडियो से खराब हो रही है। बलात्कार जैसे अपराध का कारण भी ये वीडियो ही होते हैं। उन्होंने स्वच्छ इंटरनेट सुरक्षित भारत का नारा देते हुए कहा कि बड़े संतों को भी इस अभियान से जुड़कर इसका विरोध करना चाहिए। साथ ही जन प्रतिनिधियों को भी इससे अवश्य जुड़ना चाहिए, जिससे शीघ्र ही सरकार तक ये बातें पहुंच पाएं। हमें पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित करना होगा। सभा का संचालन सतीश जैन ने किया। पूनम चंद सतभैया ने आभार माना।