मध्य प्रदेश । पोरसा में कुंवारी नदी के तट पर स्थित शांत रमणीय स्थल महावीर स्वामी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र सुकांड में आज वार्षिक मेला महोत्सव एवं विधान का आयोजन किया गया। मेला में सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन चले श्रीजी की विशाल शोभायात्रा में देश भर से आए जैन समाज के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया फिरोजाबाद से पधारे दिनेश चंद जैन गयेलिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके उपरांत अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से पधारे मानिकचंद जी जैन जमोरिया समस्त परिवार द्वारा विधान का आयोजन किया।
मंच उद्घघाटना ग्राम सुकांड के सरपंच मलखान सिंह गुर्जर एवं राकेश शुक्ला मंत्री मध्य प्रदेश शासन के पुत्र आलोक शुक्ला द्वारा किया गया चित्र अनावरण सुरेन्द्र जैन पप्पू नेताजी गोरमी एवं दीपप्रज्जवल दिल्ली से पधारे जैन समाज के गौरव विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सोली फिरोजाबाद द्वारा किया गया प्रथम अभिषेक ग्वालियर से पधारे सुकुमाल जैन द्वारा एवं शांति धारा मानिकचंद, रमेश चंद्र, राजीव जैन द्वारा की गई। मेला में रंग मच पर क्षेत्रीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी देश भर से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु मेला में पहुंचे दोपहर में सभी लोगों के लिए वात्सल भोज का आयोजन किया गया मेला में पधारे सभी अतिथियों का तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
1 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकाली
श्री जी को सुंदर रथ पर विराजमान करके जैन समाज के संत एवं श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर से शोभा यात्रा शुरू की यह यात्रा 1 किलोमीटर चलकर पांडु शिला तक पहुंची वहां पर शांति धारा एवं अभिषेक किया गया कार्यक्रम की समारोह गौरव ग्वालियर से पधारे सुनीता विनोद कुमार जैन गयेलिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश शुक्ला मंत्री मध्य प्रदेश शासन विशेष आमंत्रित अतिथि दिल्ली से पधारे विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन रहे विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के सचिव सत्येंद्र जैन सोली फिरोजाबाद एवं मलखान सिंह गुर्जर सरपंच ग्राम सुकांण्ड, राजकुमार जैन बड़े सुरेंद्र पप्पू नेताजी रहे।
कार्यक्रम में वत्सल भोज सहयोगी मानिकचंद जैन एवं सुल्पहार की व्यवस्था अशोक कुमार जैन पीपरी परिवार की तरफ से की गई प्रतिष्ठाचार्य पंडित संदीप शास्त्री सरल मेहगांव वालों ने सभी कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराये। रथ सजावट एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रमोद जैन लालू व संजीव ठाकुर वीरेंद्र जैन गयेलिया का विशेष योगदान। मेला संयोजक सुरेंद्र जैन वीरेंद्र जैन विजय जैन बल्लू गोरमी रहे
आए हुए अतिथियों का तीर्थ क्षेत्री कमेटी ने सभी अतिथियों को सोल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने आए हुए अतिथि एवं सभी श्रद्धालुओं का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। मेला व्यवस्था मै पोरसा के राकेश जैन, संजीव जैन, धर्मेंद्र जैन रट्टी, राजीव जैन मोनू जैन, मुन्नालाल जैन तेजपुरा, जितेंद्र जैन रिंकू, प्रदीप जैन (टीटू) ठाकुर, दिलीप जैन ठाकुर, जयकुमार जैन जलजारीपुरा, विजय जैन सोनागिर, महावीर नेताजी, प्रदीप जैन शिक्षक राजीव जैन शिक्षक आदि एवं सभी युवा मंडल बालिका मंडल का विशेष सहयोग रहा।