13/12/2025
Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

नाकोड़ा भैरव के पूजन में उमड़ा जैन समाज

नाकोड़ा भैरव के पूजन में उमड़ा जैन समाज

नागौर । सकल जैन श्वेतांबर संघ की ओर से जैन भवन में रविवार को नाकोड़ा भैरव महापूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढकऱ सहभागिता की। लाल रंग के वस्त्रों में बैठे महिलाएं एवं पुरुषों ने साध्वी अमित माला एवं साध्वी मृ्रगावती के सानिध्य में की। भैरव महा पूजन में धूप, दीप, नैवेद्य, अक्षत, वस्त्र आदि समर्पित करते हुए नाकोड़ा भैरव का पूजन किया गया। इसके पूर्व विरल भाई भगवान पाŸवनाथ का पूजन कराया। इस दौरान श्रेयांश सिंघवी ने झूम करता पधारो म्हारा भैरूजी, थारे पगे रे घुघरिया री माल, भैरूजी थारा मंदिरया में काई बाजे आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। पूजन कार्यक्रम के पश्चात हुए हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित की। पूजन में आरती का लाभ हीराचंद बांठिया, शंाति कलश का लाभ वीरचंद समदडिय़ा एवं भैरू आरती का लाभ प्रेमचंद लुणावत को मिला।

Related posts

श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में श्री शांति नाथ भगवान का अभिषेक, शांति-धारा की गई

Jain Station News

सात दिवसीय प्रवचनमाला सद्गुरू सुमति कथा एवं मैना सुंदरी कथा का आगाज

अडिंदा ट्रस्ट ने 400 पदयात्रियों और बच्चो को किया सम्मानित

Jain Station News

Leave a Comment