मां पद्मावती की हुई भव्य आराधना
रिपोर्ट : अभिषेक जैन लुहाड़िया
रामगंजमंडी । नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को नवरात्रि के प्रथम दिन की मंगल बेला में पट्ट गणिनी आर्यिका 105 विमलप्रभा माताजी एवम संघ सानिध्य में माता पद्मावती की भव्य अर्चना की गई। जानकारी देते हुए महेश कटारिया ने बताया कि सर्वप्रथम माता पद्मावती भक्त मंडल द्वारा मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान को अर्ध समर्पित कर पूज्य माताजी संघ को भक्ति आराधना में पधारने हेतु भाव भरा निवेदन किया गया। इसके तत्पश्चात माताजी संघ सानिध्य में पद्मावती माता का 1008 मंत्रो द्वारा अर्चन कुंकुम, पुष्प, मेहंदी, हल्दी वह चंदन से किया गया। जिसके लिए विशेष द्रव्य कोटा एवं जयपुर से मंगाए गए। जिसमे भक्तों का उत्साह देखते हुए बन रहा था और माता का अभिषेक श्रृंगार और गोद भराई की गई। सभी ने माता पद्मावती का गुणगान भक्ति भाव से किया।सभी भक्त इस पल में उत्साह से लबरेज रहे। भक्ति की अभूतपूर्व श्रृंखला में समस्त क्रियाएं क्षुल्लिका 105 सुमैत्री श्री माताजी द्वारा संपन्न कराई गई। सभी पद्मावती मंडल के सदस्यों के लिए विशेष साड़ी व धोती दुपट्टा अनुराग रितु चांदवाड द्वारा प्रदान किया गया।