06/12/2025
Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर की हस्तिनापुर व बडेगांव की याञा सम्पन्न

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर की हस्तिनापुर व बडेगांव की याञा सम्पन्न

जयपुर । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर के अध्यक्ष डां.एम.एल जैन ” मणि “-डां शान्ति जैन ” मणि “,फेडरेशन इन्दौर के निदेशक डां मनीष जैन ” मणि “-डां अलका जैन व उनके परिवारजन जयपुर से दुर्गापुरा जैन मंदिरजी से दर्शन कर रवाना हुये व सबसे पहले हस्तिनापुर पहुंचे,वंहा जम्बूदीप, कमलमंदिर, नवग्रह मंदिर तेरहदीप, तीनलोक, ञिलोकधाम, समोशरण, चन्द्र प्रभ मंदिर ,ध्यानमंदिर आदि के दर्शन किए।सायं को चिरायतन व चरणमंदिरों के दर्शन किए। दूसरे दिन आदिनाथ भगवान के व भूत,भविष्य व वर्तमान तीन चोबीसी के मंदिरों व नीचे के भरत-बाहुबली मंदिर तथा दूसरी तरफ ऊपर व नीचे की वेदियों के दर्शन किये व बाहर के पुराने प्राचीन मंदिरजी ,शान्तिनाथ भगवान व अन्य जिनालयों के दर्शन किए। वंहा से बरनावा(बागपथ) अतिशय क्षेञ के दर्शन करने गये।यह अतिप्राचीन व अतिशययुक्त मंदिर है,जिसमें चन्द्र प्रभ भगवान की मूलनायक मूर्ती है व दर्जनों अन्य प्राचीन मूर्तियां है,अब मंदिरजी का नया विशाल तीन मंजिल का मंदिर बन रहा है जिसके विशाल तीन बडे -बडे शिखर दो-तीन मील दूर से देखे जा सकते है।मंदिरजी द्वारा सभी याञियों को सायं का भोजन कराया।वंहा से बडागांव आ गये।उस समय पंचकल्याण चल रहा था,उसको सुना व राञी की लाईटिंग देखी व विशाल 425 फीट ऊंचे ञिलोकधाम के दर्शन करे।फिर सुबह उठकर अतिप्राचीन पार्वनाथ मंदिरजी में अभिषेक व शान्तिधारा देखी व पूजन की तथा फिर वंहा से तीस चौबीसी के दर्शन कर,कमल मंदिर, स्याद्वाद ट्रस्ट के मंदिर, ञिलोकधाम मंदिर की सभी 14मंजिलों के जिन मंदिरों के व आदिनाथ भगवान चैत्यालय के दर्शन किए व रवाना हो गये।वंहा से सिद्धांत क्षेञ आ गये,सभी जिन मंदिरों के दर्शन किए जिसमें पंच बालयति व भगवान बाहुबली व सहस्ञ मूर्तियों के दर्शन कर जयपुर आ गये।डां मनीष जैन मणि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

मां पद्मावती की हुई भव्य आराधना

मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज के सानिध्य में इंदौर में होगा सिद्ध चक्र महामंडल विधान

मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव बने अनुराग जैन, कमलनाथ की सरकार में निभाई थी वित्त विभाग की जिम्मेदारी

Pavan Jain Padmavat

Leave a Comment