30 C
Mumbai
01/08/2025
Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में श्री शांति नाथ भगवान का अभिषेक, शांति-धारा की गई

श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में श्री शांति नाथ भगवान का अभिषेक, शांति-धारा की गई

रायपुर । श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) मालवीय रोड में आज दिनाँक १४/११/२०२४ कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी, चतुर्दशी, निर्वाण संवत् २५५१ दिन : वृहस्पतिवार के दिन जिनालय की पार्श्वनाथ भगवान की बेदी के समक्ष आध्यात्मिक प्रयोगशाला के माध्यम से प्रतिदिन नित्य नियम से चल रहे अभिषेक, शांतिधारा, पूजन धार्मिक शिविर में अष्टाह्निका पर्व के अवसर पर सुबह 8 बजे शांति भगवान का अभिषेक किया गया। उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ ने सर्वप्रथम मंगलाष्टक पढ़ कर भगवान को पाण्डुक क्षीला में विराजमान किया प्रासुक जल को जलशुद्धि मंत्र से शुद्ध किया सभी ने रजत कलशों से भगवान का अभिषेक,एवं रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता शांति धारा की। आज की रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता शांति धारा करने का सौभाग्य आदेश जैन समता कॉलोनी परिवार को प्राप्त हुआ।

Related posts

आयड़ तीर्थ पर नवपद की आयंबिल ओली 9 अक्टूबर से होगी आयोजित

मालवा के बड़नगर में गणिनी आर्यिका विशाश्री माताजी (15 पिछी) संसघ का चातुर्मास हेतु 28 जून को भव्य मंगल प्रवेश

Jain Station News

जैसवाल जैन समाज का सामूहिक अभिषेक कार्यक्रम संपन्न

Jain Station News

Leave a Comment