Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना

About Us

Jain Station News

संचार क्रांति के इस दौर में व्यापक सम्पर्क और व्यापक प्रचार-प्रसार का सुगम साधन है – सोशल मीडिया । जैन स्टेशन न्यूज़ धर्मसंघ के समाचारों के सोशल मीडिया के माध्यम से सम्प्रेषण का एक सशक्त उपक्रम है। इसके माध्यम से पूज्यप्रवर के प्रवचनों, समस्त जैन धर्म के संघीय कार्यक्रमों एवं केंद्रीय संघीय संस्थाओं के कार्यक्रमों एवं आयामों का त्वरित गति से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाता है । जैन स्टेशन न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य “एक जैन एक पंथ” है। अधिकृत एवं विश्वस्त सोशल मीडिया नेटवर्क है ।”

जैन स्टेशन न्यूज़ में समाचार प्रेषण हेतु jainstationnews@gmail.com पर ईमेल द्वारा भेजें । व्यक्तिगत या ग्रुप में Whatsapp द्वारा समाचार प्रेषित नहीं करें ।

आपके द्वारा भेजी गयी सामग्री आपके नाम से ही प्रकाशित की जाएगी।

समाचार संघ/संगठनों से सम्बन्धित, व्यापक स्तर पर प्रेषित करने योग्य हों । संघ एवं संघपति की प्रभावना करने वाले हों ।

दैनिक अथवा छोटे स्तर के आयोजनों अथवा व्यक्तिगत स्वरुप के समाचार यथासंभव भेजें ।

किसी भी समाचार के प्रसारित होने का अंतिम निर्णय संपादक मंडल का रहेगा।

समाचार हिंदी में व्यवस्थित टाईप किये गये हो ।

समाचार के साथ भेजी जाने वाली फोटो 100KB से अधिक न हो । फोटो का कोलार्ज बनाकर न भेजें और न ही फोटो पर कुछ लिखा हुआ हो ।

समाचार भेजने के पश्चात समाचार लगवाने हेतु फोन अथवा मैसेज जरूर करें ।

जय जिनेन्द्र…