दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर की हस्तिनापुर व बडेगांव की याञा सम्पन्न
जयपुर । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर के अध्यक्ष डां.एम.एल जैन ” मणि “-डां शान्ति जैन ” मणि “,फेडरेशन इन्दौर के निदेशक डां मनीष जैन ” मणि “-डां अलका जैन व उनके परिवारजन जयपुर से दुर्गापुरा जैन मंदिरजी से दर्शन कर रवाना हुये व सबसे पहले हस्तिनापुर पहुंचे,वंहा जम्बूदीप, कमलमंदिर, नवग्रह मंदिर तेरहदीप, तीनलोक, ञिलोकधाम, समोशरण, चन्द्र प्रभ मंदिर ,ध्यानमंदिर आदि के दर्शन किए।सायं को चिरायतन व चरणमंदिरों के दर्शन किए। दूसरे दिन आदिनाथ भगवान के व भूत,भविष्य व वर्तमान तीन चोबीसी के मंदिरों व नीचे के भरत-बाहुबली मंदिर तथा दूसरी तरफ ऊपर व नीचे की वेदियों के दर्शन किये व बाहर के पुराने प्राचीन मंदिरजी ,शान्तिनाथ भगवान व अन्य जिनालयों के दर्शन किए। वंहा से बरनावा(बागपथ) अतिशय क्षेञ के दर्शन करने गये।यह अतिप्राचीन व अतिशययुक्त मंदिर है,जिसमें चन्द्र प्रभ भगवान की मूलनायक मूर्ती है व दर्जनों अन्य प्राचीन मूर्तियां है,अब मंदिरजी का नया विशाल तीन मंजिल का मंदिर बन रहा है जिसके विशाल तीन बडे -बडे शिखर दो-तीन मील दूर से देखे जा सकते है।मंदिरजी द्वारा सभी याञियों को सायं का भोजन कराया।वंहा से बडागांव आ गये।उस समय पंचकल्याण चल रहा था,उसको सुना व राञी की लाईटिंग देखी व विशाल 425 फीट ऊंचे ञिलोकधाम के दर्शन करे।फिर सुबह उठकर अतिप्राचीन पार्वनाथ मंदिरजी में अभिषेक व शान्तिधारा देखी व पूजन की तथा फिर वंहा से तीस चौबीसी के दर्शन कर,कमल मंदिर, स्याद्वाद ट्रस्ट के मंदिर, ञिलोकधाम मंदिर की सभी 14मंजिलों के जिन मंदिरों के व आदिनाथ भगवान चैत्यालय के दर्शन किए व रवाना हो गये।वंहा से सिद्धांत क्षेञ आ गये,सभी जिन मंदिरों के दर्शन किए जिसमें पंच बालयति व भगवान बाहुबली व सहस्ञ मूर्तियों के दर्शन कर जयपुर आ गये।डां मनीष जैन मणि ने सभी का आभार व्यक्त किया।