Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन न्यूज़

आयड़ तीर्थ पर नवपद की आयंबिल ओली 9 अक्टूबर से होगी आयोजित

आयड़ तीर्थ पर नवपद की आयंबिल ओली 9 अक्टूबर से होगी आयोजित

उदयपुर । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा द्वारा चातुर्मास काल के दौरान महाभारत पर प्रतिदिन प्रवचन दिए जा रहे है। महाभारत के हर एक किरदार ने समाज को क्या दिशा निर्देश दिया उसके बारे में विस्तार से व्याख्या कर श्रावकों का मन मोह लिया है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सामेवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में 9 अक्टूबर से नवपद जी की आयंबिल ओली सामूहिक रूप से मनाई जाएगी। जिसमें समग्र जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज को आने का आव्हान किया।

नाहर ने बताया कि बुधवार को आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने महाभारत पर आधारित चातुर्मासिक प्रवचन में कहा कि सांसारिक प्रेम हमेशा स्वार्थ से ही प्रेरति रहता है और जहां तक उस व्यक्ति का स्वार्थ रहेगा वहां तक ही उसका प्रेेम टिकेगा। चाहे पत्नी का पति के प्रति प्रेम हो या पति का पत्नी के प्रति प्रेम हो सब स्वार्थ से प्रेरित है इसी लिए सुखमय संसार भी असार है।

चातुर्मास समिति के अशोक जैन व प्रकाश नागोरी ने बताया कि इस अवसर पर कार्याध्यक्ष भोपालसिंह परमार, कुलदीप नाहर, अशोक जैन, प्रकाश नागोरी, सतीस कच्छारा, राजेन्द्र जवेरिया, चतर सिंह पामेचा, चन्द्र सिंह बोल्या, हिम्मत मुर्डिया, कैलाश मुर्डिया, श्याम हरकावत, अंकुर मुर्डिया, बिट्टू खाब्या, भोपाल सिंह नाहर, अशोक धुपिया, गोवर्धन सिंह बोल्या सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Related posts

महिला महासमिति नगर में विराजित संतों के दर्शन के लिए निकली

Jain Station News

गमेर बाग धाम में 9 दिवसीय भव्य नवरात्रि पार्श्व पद्मावती महामंडल विधान 3 अक्टूबर से

मुमुक्षु करुणा के वरघोड़े में उमड़ा जन समूह

Jain Station News

Leave a Comment