Jain Station News
महत्वपूर्ण सूचना
जैन गुरुवाणी केन्द्र

जीवन में शक्ति और शांति दोनों आवश्यक : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण

जीवन में शक्ति और शांति दोनों आवश्यक : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण

  • नवरात्र के अवसर पर आध्यात्मिक अनुष्ठान से जुड़ी श्रद्धालु जनता 
  • महातपस्वी के श्रीमुख से प्रस्फुरित होने वाली आर्षवाणियों से गुंजायमान हो उठा महावीर समवसरण 
  • अणुव्रत प्रेरणा दिवस पर अणुव्रत अनुशास्ता ने दी पावन प्रेरणा 
  • मानव को मानव बना रहे हैं आचार्यश्री महाश्रमण : वाइस चांसलर श्री किशोर चावड़ा 

सूरत । भगवान महावीर के प्रतिनिधि, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने गुरुवार को नवरात्र के प्रथम दिन से आध्यात्मिक अनुष्ठान का प्रारम्भ करते हुए आर्षवाणियों का उच्चारण कर उपस्थित श्रद्धालु जनता को नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान की। लगभग आधे घंटे तक उपस्थित जनता आर्षवाणियों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा।

तदुपरान्त शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी ने उपस्थित श्रद्धालु जनता को आयारो आगम के माध्यम से पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि मानव जीवन में अनेक ऐसे अवसर आते हैं, जिसमें आदमी शोकाकुल हो जाता है, दुःखी बन जाता है। प्रिय का वियोग हो जाता है तो आदमी के मन में कष्ट हो सकता है। स्वयं का अपमान हो जाए, बदनामी हो जाए, शरीर में कोई कठिनाई हो जाए तो आदमी कष्ट से प्रभावित हो सकता है। जीवन में कभी खूब आमोद-प्रमोद वाले अवसर भी आते हैं। जन्मदिवस, शादी-ब्याह आदि-आदि अनेक अवसर आते हैं, जब आदमी खूब प्रसन्न होता है। आगम में यह प्रेरणा प्रदान की गई है कि अनुकूलता में ज्यादा खुशियां नहीं मनानी चाहिए और न ही प्रतिकूलता में ज्यादा दुःखी भी नहीं बनना चाहिए।

आज से नवरात्र का आध्यात्मिक अनुष्ठान शुरु हुआ है। इस आश्विन महीने के शुक्लपक्ष में यह नवरात्र का समय आता है। लोग अपने-अपने ढंग आराधना करते हैं। जैन शासन के श्वेताम्बर तेरापंथी परंपरा में आचार्यश्री तुलसी की विद्यमानता में सबसे पहले दिल्ली में आध्यात्मिक अनुष्ठान का क्रम प्रारम्भ हुआ था, जो आज भी चल रहा है।

आदमी के जीवन में शक्ति की महत्ता होती है। शक्तिहीन आदमी मानों दयनीय के समान होता हैं। जिसमें शक्ति होती है, वह आदमी अपनी शक्ति का प्रयोग किसी को दुःख देने में नहीं, किसी का भला करने में, सेवा करने में सदुपयोग करे। मानव जीवन में शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। जहां तक संभव हो सके, अपनी शक्ति का सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। आत्मा में शक्ति अनंत होती है। शरीर की शक्ति हो, मन की शक्ति हो अथवा चाहे वचन की शक्ति हो, चाहे जनबल हो अथवा धनबल, किसी प्रकार के बल अथवा शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिंए। आदमी को दूसरों की सेवा में अपनी शक्ति का सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। जीवन में उपालंभ मिल जाए या प्रशंसा हो जाए, उसमें आदमी को समताभाव में रहने का प्रयास करना चाहिए। शक्ति होने पर भी शांति में रहने का प्रयास करना चाहिए। अनावश्यक किसी को कष्ट देना, लड़ाई-झगड़ा आदि-आदि में शक्ति का प्रयोग न हो, बल्कि किसीकी पवित्र सेवा, निर्भिकता रहे। आदमी का चिंतन प्रशस्त होना चाहिए।

नवरात्र के समय में आदमी को शक्ति की आराधना करने का प्रयास किया जाना चाहिए। मोह की चेतना क्षीण हो। शक्ति और शांति दोनों जीवन में हो तो जीवन अच्छा हो सकता है।

आचार्यश्री के मंगल प्रवचन के उपरान्त साध्वीवर्या सम्बुद्धयशाजी ने जनता को अभिप्रेरित किया। आचार्यश्री ने पांच मिनट तक जनता को प्रेक्षाध्यान का भी प्रयोग कराया। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का तीसरा दिन अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में समायोजित हुआ। आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में वीर नर्मद गुजरात युनिवर्सिटि के वाइस चांसलर के वाइस चांसलर श्री किशोर चावड़ा उपस्थित थे। उनका परिचय श्री राजेश सुराणा ने प्रदान किया। श्री चावड़ा ने आचार्यश्री को वंदन कर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि सूरत शहर की धरती पर चतुर्मास करने वाले आचार्य महाश्रमणजी को मैं सादर नमन करता हूं। हम लोग तो हर वर्ष हजारों बच्चों की परीक्षा लेते हैं, लेकिन उनमें से मानव कितने बनते हैं? मानव बनाने का कार्य तो आचार्यश्रीजी कर रहे हैं। उन्होंने आचार्यश्री को अपनी युनिवर्सिटि में पधारने का अनुरोध भी किया।

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने अणुव्रत प्रेरणा दिवस के अवसर पर पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि परम पूज्य आचार्यश्री तुलसी ने अणुव्रत का कार्य आगे बढ़ाया था। अणुव्रत का यह मंतव्य है कि आदमी अपनी-अपनी धर्म-परंपरा में रहते हुए भी अणुव्रत नियमों का पालन कर गुडमैन बनने का प्रयास होना चाहिए। शिक्षा संस्थानों में खूब अच्छा कार्य चलता रहे। सुश्री पूजा जैन (टोहाना) ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी।

Related posts

विवेक रूपी दीपक के बुझ जाने पर तो वह प्राणशून्य कलेवर के समान है – जिनेन्द्रमुनि मसा

निर्दोष आचरण में निहित है उत्साह आनन्द और सफलता – जिनेन्द्रमुनि मसा

जीवन में कर्म के रिश्ते भले काम न आए पर धर्म के रिश्ते अवश्य साथ निभाएंगे – समकितमुनिजी

Leave a Comment